अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक  भी  पहनेंगे  आई कार्ड 

अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक  भी  पहनेंगे  आई कार्ड " alt="" aria-hidden="true" />


              शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय जी ने शिक्षकों के लिए ड्रेसकोड  लागू  कर दिया था लैकिन इसका विरोध हुआ था.  ड्रेस कोड लागू नहीं हो सका. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्मार्टफ़ोन के ज़रिए हाजिरी लगाने की योजना लेकर आए और यह भी लागू नहीं हो पाई. अब प्रदेश के शिक्षकों के लिए आई कार्ड अनिवार्य किए जा रहे हैं और इस योजना को अगले महीने से लागू होना ही है क्योंकि यह केन्द्र सरकार का फ़ैसला है.शिक्षकों के आईकार्ड के लिए केन्द्र सरकार ने 18 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया है. हर टीचर के आई कार्ड के लिए 50 रुपये भेजे गए हैं. इन बायोमैट्रिक्स आई कार्डों में शिक्षक का नाम, स्कूल का नाम, पदनाम और एम्पलॉय कोड लिखा होगा ताकि टीचर की जानकारी कोड के ज़रिए आसानी से मिल सके.